नैनीताल। नगर के मल्लीताल क्षेत्र में कोतवाली पुलिस ने साइलेंसर चोरी करते हुए 3 युवको को धर दबोचा। जिसके बाद तीनों युवकों को न्यायालय के समक्ष पेश करने की तैयारी की जा रही है।
जानकारी के मुताबिक नगर के मल्लीताल बारापत्थर पार्किंग क्षेत्र में मारुति इको गाड़ी से साइलेंसर चोरी करते हुए कार स्वामी ने तीन यूवको को पकड़ लिया जिसके बाद उन्होंने इसकी सूचना कोतवाली पुलिस को दी मौके पर पहुचीं कोतवाली पुलिस ने तीनों युवकों को धर दबोचा और तीनो को पुलिस मल्लीताल कोतवाली ले आई। कोतवाली में पुलिस पुछताछ के दौरान यूवको ने बताया कि वह बीते 15 दिनों से नैनीताल में रह रहे है। और उन्होंने भवाली तल्लीताल मल्लीताल से करीब आधा दर्जन वहानो से साइलेंसर चोरी कर चुके है।

कोतवाल अशोक कुमार ने बताया कि मोहम्मद पुर रुस्तम पुर हापुड़ निवासी (32)फतेहखान उर्फ अफजल, रिहान खा, (25), कमाल अहमद (19) युवक पर धारा 379 व 411 पर मुकदमा दर्ज कर न्यायालय में पेश करने की तैयारी की जा रही है।