नैनीताल। राम सभा सेवक द्वारा आगामी नन्दा देवी महोत्सव के कार्यक्रम की तिथि घोषित कर दी गई है। महासचिव जगदीश बावड़ी ने बताया कि मां नयना देवी की मूर्ति निर्माण के लिए 11 सितंबर को कदली व्रक्ष के लिए प्रस्थान किया जाएगा। 12 सितंबर को कदली व्रक्ष का नगर भृमण कर नैना देवी मन्दिर में स्वागत किया जाएगा। 13 सितंबर को मां नयना देवी की मूर्तियों का निर्माण किया जाएगा। 14 सितंबर को मां नयना देवी मूर्तियों को प्रतिष्ठित कर पूजन किया जाएगा जिसके बाद पंच आरती की जाएगी और देवी पूजन कर देवी भोग लगाया जाएगा। 15 सितंबर को दुर्गासप्तशती पाठ, हवन व कन्या पूजन कर डीएसए मैदान में महाभण्डारा किया जाएगा। 16 सितंबर को सुंदरकांड व नन्दा चालीसा का पाठ किया जाएगा। 17 सितंबर को डोला नगर भृमण व डोला विसर्जन किया जाएगा।