नैनीताल: एनसीसी नेवल विंग द्वारा आयोजित की गई मैराथन, कैटेड नितिन कुमार व गुंजन बने विजेता

नैनीताल। आजादी के अमृत महोत्सव में फिट इंडिंया फ्रीडम रन 2.0 के अंतर्गत यूके नेवल यूनिट एनसीसी नैनीताल के तहत दौड़ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसका शुभारम्भ नैनीताल कमोडोर एसएस बल ग्रुप कमांडर एनसीसी ग्रुप राजेन्द्र सिंह रावत द्वारा फ्लैग ऑफ कर किया गया। फिट इंडिंया फ्रीडम रन 2.0 में 257 प्रतिभागियों ने प्रतिभाग किया। जिसमें एनसीसी कैडेट्स द्वारा मल्लीताल डीएसए मैदान से माल रोड, तल्लीताल डाँठ फांसी गधेरा ठंडी सड़क से होते हुए वापस डीएसए मैदान में पहुँचकर दौड़ पूरी की गई।

इस दौड़ में सीनियर डिवीजन बॉयज में भारतीय सैनिक स्कूल कैडेट नितिन कुमार प्रथम, राजकीय पॉलिटेक्निक नैनीताल के अंकित मेहरा द्वितीय, डीएसबी परिसर नैनीताल के कमल सिंह तृतीय व भारतीय शहीद सैनिक स्कूल के कमल सिंह चौथे स्थान पर रहें। सीनियर विंग गर्ल्स डिवीजन में डीएसबी परिसर की कैडेट गुंजन बिष्ट, कविता बिष्ट द्वितीय, नेहा बिष्ट तृतीय व पूजा गरथी चतुर्थ रहें। वहीं एनसीसी के केटेडस अतिरिक्त सरस्वती विद्या मंदिर ज्योति फर्त्याल प्रथम, जीजीआईसी नैनीताल बिना बसेड़ा द्वितीय स्थान पर रहें। इस दौरान सिटी कॉन्वेंट स्कूल खटीमा के जूनियर डिवीजन जगमीत सिंह, कैटेड रोहित भंडारी, ज्योति बिष्ट, महिमा उपाध्याय को भी पुरस्कृत किया गया।

इस दौरान सब लेफ्टिनेंट गोविंद सिंह बोहरा, नवीन धुसिया, शैलेन्द्र चौधरी, कमलेश जोशी, दीपक साह, भगवत बिष्ट, नितेश चन्द्र, रविन्द्र कुमार, सतीश कुमार, विनीता जोशी समेत अन्य लोग मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *