नैनीताल। एनआई एक्ट में बीते दो सालों से वांछित चल रहें वारंटी को पुलिस ने मेरठ से गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी को कोर्ट में पेश कर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है।

प्राप्त जानकारी के मुताबिक मोहनपुरी सूरजकुंड मेरठ निवासी शरद गुप्ता का 2017 से चैक बाउंस का मामला कोर्ट में चल रहा था। कोर्ट द्वारा कई बार नोटिस जारी होने के बावजूद भी कोर्ट में पेश नही हुआ। कई बार एसआई नरेंद्र कुमार वारंटी की खोजबीन के लिए उसके घर भी पहुचे लेकिन वह घर मे नही मिला।
एसआई नरेंद्र कुमार ने बताया कि रविवार की देर रात को वारंटी को मेरठ से गिरफ्तार किया गया। बताया कि वारंटी को न्यायालय में पेश कर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है।