नैनीताल। मुख्यालय के समीप रूसी बाईपास क्षेत्र में पर्यटकों की कार अनियंत्रित होकर 500 मीटर गहरी खाई में जा गिरी जिसमें कार सवार चार युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। जिन्हें एंबुलेंस के माध्यम से बीडी पांडे अस्पताल उपचार के लिए लाया गया।

जानकारी के अनुसार दिल्ली निवासी मुकेश कुमार ,योगेश बघेल, मनेंद्र सिंह, अभिषेक जन्माष्टमी पर नैनीताल घूमने आए हुए थे वही नैनीताल के हनुमानगढ़ी मंदिर में दर्शन करने के बाद जब युवक वापस हल्द्वानी की तरफ निकले तो बाईपास क्षेत्र में अन्य वाहन को ओवरटेक करने के दौरान उनकी सेंट्रो कार संख्या डीएल 8 सी 9299 अनियंत्रित होकर 500 मीटर गहरी खाई में जा गिरी।
जिसकी सूचना ग्रामीणों द्वारा तत्काल पुलिस को दी गई मौके पर पहुंची तल्लीताल पुलिस, फायर व एसडीआरएफ़, की टीम द्वारा रेस्क्यू कर युवकों को खाई बाहर निकाला और एंबुलेंस के माध्यम से बीडी पांडे अस्पताल भेजा गया।
एसओ विजय मेहता ने बताया कि नैनीताल से हल्द्वानी की तरफ जा रहें अन्य वाहन को ओवरटेक करने के दौरान युवकों की कार अनियंत्रित होकर 500 मीटर गहरी खाई में जा गिरी जिमसें चारों युवक गम्भीर रुप से घायल हो गए। जिन्हें बीडी पांडे अस्पताल में उपचार दिया जा रहा है।