नैनीताल। लगातार बरसात के चलते सबसे व्यस्तम मार्ग नैनीताल हल्द्वानी राष्ट्रीय राजमार्ग पर ताकुला के समीप दरारें पड़ गई। जिस वजह से सड़क धंसने का खतरा बना हुआ है। सूचना के बाद मौके पर पहुचीं विभागीय टीम ने राजमार्ग का जायजा लिया।
बता दें कि बीते दो वर्षों से नैनीताल हल्द्वानी राष्ट्रीय राजमार्ग में ताकुला के समीप दरारें पड़ने से भू धंसाव हो रहा है और हर वर्ष विभाग द्वारा इस सड़क पर ट्रीटमेंट किया जाता है लेकिन बरसात आते ही भू धसाव शुरू हो जाता है। और इस वर्ष भी बरसात के चलते सड़क के 30 मीटर हिस्से में दरार आ चुकी है। जिसकी सूचना के बाद एनएच के विभागीय कर्मचारियों ने पहले दिन सोमवार को सड़क में दरार वाले हिस्से में सुरक्षा को मद्देनजर रखते हुए पत्थरों की मेड़ बना दी थी। जिसके बाद दूसरे दिन मंगलवार को विभागीय अधिकारियों ने सड़क का जायजा लेकर सड़क का ट्रीटमेंट करने का प्लान बना लिया है।

एनएच अधिशासी अभियंता सुनील कुमार ने बताया कि सड़क का जायजा कर लिया गया है। बताया कि सड़क और दरार आई है। बरसात रुकते ही सड़क को दुरुस्त किया जाएगा।