नैनीताल। मल्लीताल कोतवाली से महज 100 मीटर की दूरी पर स्थित शराब की दुकान से चोरों ने शराब की बोतलें व नगदी पर हाथ साफ कर लिया। जिस पर शराब विक्रेता ने कोतवाली में चोरों के खिलाफ तहरीर देते हुए कार्रवाई की मांग की। शराब विक्रेता की तहरीर के आधार पुलिस ने दो अज्ञात चोरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।

पुलिस जानकारी के मुताबिक मल्लीताल स्थित विदेशी मदिरा दुकान के स्वामी आकाश जायसवाल ने पुलिस को तहरीर देते हुए बताया की सीसीटीवी फुटेज कैमरे में दो लोग उनकी दुकान से रविवार की रात लगभग 12: 22 व सोमवार को 11:53 बजे चोरी करते हुए कैद हुए है। उन्होंने बताया कि चोरों ने दुकान से तीन हजार की नगदी व लगभग 5800 रुपए की शराब चोरी की है। जिस पर उन्होंने मल्लीताल कोतवाली में तहरीर देते हुए युवको खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।
कोतवाल अशोक कुमार ने बताया कि दुकान विक्रेता की तहरीर के आधार पर गाड़ी पड़ाव निवासी दो युवकों के खिलाफ आईपीसी की धारा 380, 457 व 506 के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।