नैनीताल। बीते दिनों ठंडी सड़क स्थित पाषाण देवी मंदिर के समीप पहाड़ी का एक बड़ा हिस्सा दरक कर मुख्य मार्ग पर आ गया था। जिससे पहाड़ी के ऊपर बने केपी छात्रावास पर खतरा मंडरा रहा है। जिस सम्बन्ध में डीएसबी के पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष पंकज भट्ट के नेतृत्व में केपी छात्रावास व गौरा देवी बालिका छात्रावास की छात्राओं ने जिलाधिकारी धीराज सिंह गर्ब्याल को ज्ञापन सौंपा।

मंगलवार को ज्ञापन सौपते हुए छात्र संघ अध्यक्ष पंकज भट्ट ने अवगत कराया कि बीते दिनों बारिश के चलते पाषाण देवी मंदिर के समीप भूस्खलन होने से पहाड़ी का एक हिस्सा दरक कर मुख्य मार्ग पर गिर गया। जिससे पहाड़ी के ऊपर केपी छात्रावास के निचले भाग से भी अत्यधिक मलवा व बोल्डर खिसक कर ठंडी सड़क में गिर गया है जिससे छात्रावास में रह रहीं छात्राओं पर खतरा मंडरा रहा है। छात्राओं ने बताया कि उनके पास छात्रावास के अलावा रहने की अन्य कोई व्यवस्था नही है। जिस पर उन्होंने जिलाधिकारी से छात्र हित को देखते हुए टूटे हिस्से के कार्य को आपदा मद से जल्द से जल्द करवाने की अपील की।