नैनीताल। एक्टू से जुड़ी आशा कार्यकर्ताओं का अपनी 12 सूत्रीय मांगों लेकर एक माह से हड़ताल पर थी जिसके बाद आशा कार्यकर्ताओं ने बीते दिन 31 अगस्त को खटीमा में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को ज्ञापन दिय था। सीएम धामी ने आशाओं को आश्वासन दिया कि जल्दी ही उनकी मांगों को पूरा कर दिया जाएगा। जिसके बाद बुधवार से आशाएं बीडी पांडे अस्पताल में अपने कार्य पर पहुँच चुकी है। प्रदेश अध्यक्ष कमला कुंजवाल बताया कि सीएम के आश्वासन पर वह काम पर लौटी है, यदि उनकी मांगों को जल्द ही पूरा नहीं किया गया तो वह देहरादून में धरना प्रदर्शन करने के लिए बाध्य होंगे। जिसकी संपूर्ण जिम्मेदारी शासन प्रशासन की होगी।