नैनीताल। नगर के बारापत्थर स्थित क्षेत्रों में बाहरी राज्यों से आए लोगों द्वारा अवैध रूप से कब्जा कर व्यवसाय किए जाने के सम्बंध में बुधवार को नगरपालिका के सभासदों ने जिलाधिकारी धीराज सिंह गर्ब्याल को ज्ञापन सौंपा।
ज्ञापन सौंपते हुए उन्होंने अवगत कराया की नगर में रामपुर, दड़ियाल से आए व्यक्तियों द्वारा जमीन में अवैध रूप से कब्जा कर व्यवसाय किया जा रहा हैं। जिससे स्थानीय लोगों को स्वरोजगार करने में भारी दिक्कतो का सामना करना पड़ रहा हैं।
इसके साथ ही इनके द्वारा अवैध भवन निर्माण कर उन्हें ऊंचे दामों पर बेचा जा रहा हैं। वहीं इन लोगों द्वारा गलत ढंग से नैनीताल का स्थाई निवास प्रमाण पत्र भी बनवा लिया गया हैं। जिसके चलते उन्होंने नगर के बारपत्थर क्षेत्र में बाहरी व्यक्तियों द्वारा अवैध रूप से व्यवसायिक कार्य किए जाने पर प्रतिबंध लगाने व नगर में बाहरी लोगों के बढ़ते दखल को रोकने की मांग की। उन्होंने कहा की बाहरी लोगों का दखल बड़ने से नगर में अपराधिक गतिविधियां और नशे के कारोबार में बड़ोतरी हुई हैं। जिसे समय रहते रोकना बेहद जरूरी हैं।
इस दौरान सभासद प्रेमा अधिकारी ,राजू टांक, पुष्कर बोरा ,मोहन सिंह नेगी, कैलाश सिंह रौतेला, सागर आर्य, रेखा आर्य, भगवत रावत आदि लोग मौजूद रहे