नैनीताल। नगर के मल्लीताल स्थित मेट्रोपोल कम्पाउंड में कूड़ा खाली करते समय कूड़े के डिब्बा उठाने वाला लिफ्टर पलट गया। जिसमें डंपर के अंदर बैठा वाहन चालक गम्भीर रूप से चोटिल गया। राहगीरों द्वारा तत्काल चालक को बीडी पांडे अस्पताल उपचार के लिए लाया गया।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक मल्लीताल स्थित मेट्रोपोल कूड़ा डंपिंग जोन में मंगलवार की देर रात कूड़ा खाली करने के दौरान लिफ्टर वाहन नीचे खड़े डंपर के ऊपर पलट गया। गनीमत रही कि नीचे खड़े दो युवक बाल बाल बच गए। मगर लिफ्टर पलटने से डंपर चालक सजंय सिलेलान गम्भीर रूप से घायल हो गया। जिसको तत्काल राहगीरों द्वारा बीडी पांडे अस्पताल उपचार के लिए लाया गया। बीडी पांडे अस्पताल के डॉक्टरों ने बताया कि चालक की पसली में चोट आई है जिसको प्राथमिक उपचार देकर घर भेज दिया गया है।

वहीं देवभूमि उत्तराखंड सफ़ाई कर्मचारी संघ के अध्यक्ष धर्मेश प्रसाद ने बताया कि मंगलवार की देर रात कूड़ा खाली करते समय लिफ्टर का हाइड्रोलिक सिस्टम अटक गया जिससे लिफ्टर करीब 10 फिट ऊपर से पलट गया। उन्होंने नगरपालिका से खराब लिफ्टरो को सही कराने की मांग की। कर्मचारियों का बीमा करवाने की मांग की जिससे दुर्घटना के दौरान उनको लाभ मिल सकें।