लखनऊ, उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार का फोकस धार्मिक पर्यटन पर बढ़ता ही जा रहा है। सीएम योगी आदित्यनाथ के अध्यक्षता में सम्पन्न कैबिनेट बैठक में गुरुवार को रामनगरी अयोध्या में एयरपोर्ट का व्यापक विस्तार के लिए अतिरिक्त भूमि मिलने की प्रक्रिया पर मुहर लग गई है।
प्रदेश सरकार ने अयोध्या एयरपोर्ट के विस्तार के लिए अतिरिक्त भूमि का इंतजाम कर लिया है। उच्च शिक्षा विभाग की जमीन एयरपोर्ट विस्तार के लिए दी जाएगी। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट की बैठक में नागरिक उड्डयन विभाग के इस प्रस्ताव को मंजूरी दे दी गई। सरकार अयोध्या में श्रीराम इंटरनेशनल एयरपोर्ट बनाने जा रही है। इसकी तैयारियां तेजी से चल रही हैं। वर्तमान में छोटे विमान यहां उतारने के लिए केंद्र सरकार ने मंजूरी भी दे दी है। इसके लिए करीब पांच हेक्टेयर जमीन दो विभागों से ली जानी है।
पुरस्कार की चयन समिति में एनबीआरआइ के निदेशक सदस्य
विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी परिषद की वैज्ञानिक सम्मान योजना नियमावली 2000 में तृतीय संशोधन को कैबिनेट ने मंजूरी दे दी है। अब पुरस्कार देने के लिए गठित चयन समिति में राष्ट्रीय वनस्पति अनुसंधान संस्थान (एनबीआरआइ) के निदेशक सदस्य होंगे। अभी तक उप्र कृषि अनुसंधान परिषद (उपकार) के निदेशक बतौर सदस्य चयन समिति में शामिल थे।
उधर चिकित्सा, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग के प्रस्ताव को पर भी मुहर लगा दी गई। प्रदेश में फेज थ्री में बिजनौर, कुशीनगर, लखीमपुर खीरी व गोंडा के जिला चिकित्सालयों को उच्चीकृत कर राजकीय मेडिकल कालेज बनाया जा रहा है ।इसके लिए चिकित्सालय परिसर में स्थित पुराने भवनों के ध्वस्तीकरण को मंजूरी दी गई, ताकि नए भवन का निर्माण किया जा सके।
शराब कारोबारियों को राहत
कोविड महामारी की रोकथाम के लिए लगाए गए आंशिक कोरोना कफ्र्यू के कारण शराब की दुकानों के बंद होने से शराब कारोबारियों के समक्ष उत्पन्न हुई दिक्कतों को देखते हुए राहत देने संबंधी प्रस्ताव को भी कैबिनेट ने मंजूरी दी है। गौरतलब है कि इस साल मई में शराब की दुकानें 12-13 मई से खुलना शुरू हुई थीं। दुकानें बंद रहने के दौरान कोरोना काल में शराब का तय कोटा कारोबारी नहीं उठा सके थे। ऐसे में कोटा न उठा पाने वाले लाइसेंसी कारोबारी अब 15 सितंबर तक देशी और अंग्रेजी शराब का बकाया कोटा 25 सितम्बर तक उठा सकेंगे।