नैनीताल: सिस्टेमिक ल्युपस एरिथेमेटोसस नामक बीमारी से जूझ रही भावना के स्वास्थ्य में सुधार, एम्स के डॉक्टरों ने दी छुट्टी

 

नैनीताल। बीते 2 सालों से सिस्टेमिक ल्युपस एरिथेमेटोसस नामक बीमारी से जूझ रही भावना को भवाली व्यापार मंडल अध्यक्ष नरेश पांडे का साथ मिला। नरेश पांडे ने भावना को ऋषिकेश एम्स में भर्ती कराया। जहाँ उपचार के बाद अब भावना की हालत में काफी सुधार हो चुका है जिसको देखते हुए डॉक्टरो ने उसे अब घर जाने की इजाज़त दे दी है।

बता दें कि मुख्यालय के समीपवर्ती सौड़ गांव निवासी भावना बीते दो वर्षों से सिस्टेमिक ल्युपस एरिथेमेटोसस नाम की बीमारी ग्रसित थी। भावना के परिजनों के अनुसार उसका कई जगह से इलाज करा दिया लेकिन उसके स्वास्थ्य में किसी प्रकार का सुधार नहीं आया जिसके बाद भावना ने बिस्तर पकड़ लिया। यह खबर जब भवाली के व्यापार मंडल अध्यक्ष नरेश पांडे ने टीवी व अखबारों में पड़ी तो उन्होंने भावना के इलाज का जिम्मा उठाया। जिसके बाद नरेश पांडे ने केंद्रीय मंत्री अजय भट्ट से भावना के बेहतर उपचार के लिए एम्स ऋषिकेश में भर्ती कराने को लेकर बात की और केंद्रीय मंत्री अजय भट्ट के सहयोग से ऋषिकेश में भावना भर्ती करवा दिया।

व्यापार मंडल अध्यक्ष नरेश पांडे ने बताया कि उन्होंने भावना के इलाज के लिए चंदा एकत्रित किया । कई लोग इसकी मदद के लिए भी आगे आये हैं।बताया कि भावना के इलाज के लिए लगभग डेढ़ लाख रुपए लगे। जिसके बाद अब भावना की स्वास्थ्य में सुधार हो चुका है वहीं उसके स्वास्थ्य में सुधार देखते हुए एम्स के डॉक्टरों ने भावना को घर जाने की इजाजत दे दी है जिस पर भावना के परिवार जनों ने नरेश पांडे व केंद्रीय मंत्री अजय भट्ट का आभार व्यक्त किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *