नैनीताल। सरोवर नगरी नैनीताल में इन दिनों बॉलीवुड के हास्य कलाकार राजकुमार कनोजिया अपनी फीचर फ़िल्म की शूटिंग के लिए पहुचें है। और बीते कुछ दिनों से फीचर फिल्म अंजाना इश्क की शूटिंग के लिए बॉलीवुड के कई कलाकार पहुँच गए हैं।
निर्देशक संजीव त्रियुगीनायक के निर्देशन में प्रेम कहानी पर आधारित अंजाना इश्क फ़िल्म शूटिंग सरोवर नगरी खूबसूरत वादियों पर शुरू हो चुकी है। फ़िल्म में खलनायक की भूमिका निभा रहे मशहूर कलाकार फिरोज खान भी नैनीताल पहुंच गए है। फिरोज खान ने बताया कि नैनीताल के खूबसूरत मौसम के बीच अलग-अलग क्षेत्रों में शूटिंग शुरू हो चुकी है जो आगामी 3-4 दिनों तक चलेगी बताया कि फिल्म में कुछ दृश्य देहरादून में भी फिल्माए गए हैं। फिरोज खान ने बताया कि नैनीताल की खूबसूरत वादिया शुरू से ही बॉलीवुड कलाकरों को अपनी ओर आकर्षित करती है।

बता दें कि फिरोज खान बॉलीवुड के मशहूर फिल्म बागी 3, जय हो, ना तुम जानो ना हम जैसी मशहूर फिल्मों के साथ-साथ टीवी सीरियल सावधान इंडिया, सीआईडी में भी अपनी अहम भूमिका निभा चुके हैं। जिसके बाद अब वह नैनीताल में अंजाना इश्क की शूटिंग में खलनायक का किरदार निभा रहे है।