नैनीताल। नगर में लगातार बढ़ते अपराधों को देखते हुए सभासद मनोज जोशी ने जिलाधिकारी धीराज सिंह गर्ब्याल को ज्ञापन सौंपा।
शनिवार को जिलाधिकारी को ज्ञापन सौपते हुए उन्होंने अवगत कराया कि शहर में बाहरी व्यक्तियों का आवागमन लगातार बढ़ता जा रहा है। जिसमें लोग रामपुर, दड़ियाल, मुरादाबाद से आकर नावचालक, घोड़ा चालक, टूरिस्ट गाइड व दिहाड़ी मजदूर का कार्य रहें है। जिस वजह से शहर में स्मैक तस्करी, चोरी की घटनाएं व गुंडा गर्दी तेजी से बढ़ती जा रही है। बताया कि इन लोगों द्वारा अवैध निर्माण भी तेजी से किया जा रहा है। जिस पर उन्होंने जिलाधिकारी से बहारी व्यक्तियों पर सख्त कार्रवाई करने की मांग की।

वहीं उन्होंने जिलाधिकारी से नगरपालिका हित मे कार्य करने के सम्बंध में अधिशासी अधिकारी अशोक कुमार वर्मा को आदेश करने की भी मांग की।