नैनीताल। आगामी माँ नन्दा देवी मोहत्सव की तैयारियों व सुरक्षा व्यवस्था को लेकर एसपी हरीश वर्मा द्वारा मल्लीताल कोतवाली में बैठक आयोजित की गई। इस दौरान रामसेवक सभा के पदाधिकारियों व मन्दिर समिति के संग वार्ता कर नन्दा देवी महोत्सव की तैयारियों की रूपरेखा तैयार की गई।
शनिवार को एसपी हरीश वर्मा ने रामसेवक सभा के पदाधिकारियों को बताया की कोविड के नियमों का सम्पूर्ण तरीके से पालन करते हुए भक्तो को माँ नन्दा सुनन्दा के दर्शन कराए जाएंगे। और सुरक्षा व्यवस्था को देखते हुए पुलिसकर्मियों को तैनात किया जाएगा।

बीते दिनों जिलाअधिकारी के साथ हुई बैठक में पूर्व में ही तय हो गया था कि इस वर्ष मां नंदा देवी महोत्सव में कदली वृक्ष और डोले का भ्रमण नहीं किया जाएगा परंपरा और रीति-रिवाज के अनुसार मंदिर परिसर मे पूजा अर्चना की जाएगी।
इस दौरान कोतवाल अशोक कुमार तल्लीताल एसओ विजय मेहता,मोंटू जोशी,मनोज जोशी, हिमांशु जोशी,हरीश राणा,नितिन राणा,पान सिंह,विकास जोशी,सुरेश मेलकानी,बसंत जोशी,एसएसआई कश्मीर सिंह आदि मौजूद रहे।