नैनीताल। आशा फाउंडेशन व प्रकाश डायग्नोस्टिक के सहयोग से निःशुल्क त्वचा रोग परामर्श शिविर का आयोजन किया गया। रविवार को हल्द्वानी से आए त्वचा रोग विशेयज्ञ व सौन्दर्य रोग विशेयज्ञ अक्षत टम्टा द्वारा सोरायसिस, एलर्जी, सफेद दाग समेत अन्य त्वचा के रोगों की निःशुल्क जांच व परामर्श दिया गया साथ ही मुफ्त दवाइयां वितरित की गई और रक्त की जांच की गई।

फाउंडेशन की अध्यक्ष आशा शर्मा ने कहा कि फाउंडेशन द्वारा हमेशा लोगों को जागरूक किया जाता है। बताया की शिविर में सैकड़ो लोग उपचार के लिए पहुँचे।
वही स्किन रोग विशेयज्ञ डॉक्टरों ने बताया कि बरसात के समय त्वचा में अनेकों बीमारियां हो जाती है और मास्क पहनने से भी काफी लोगों के चेहरे पर रेसेज हो रहें है। कहा कि इन बीमारियों को हल्के में न लेकर तुरन्त डॉक्टरों से परामर्श ले।
इस दौरान अनुपमा साह, गीतांजलि सिंह,नीलू एलन्स, गीतिका, ईशा साह,मुन्नी तिवारी,गीता साह,रेखा,शोभा आदि मौजूद रहे।