नैनीताल। शिक्षक दिवस के अवसर पर नैनीताल के सेंट जोजेफ कॉलेज के ओल्ड बॉयज एसोसिएशन ने अपनी दो पूर्व शिक्षिकाओं को प्रशस्ति पत्र व चेक देकर सम्मानित किया। जिस पर शिक्षिकाएं भावुक हो गई।
रविवार को शिक्षक दिवस के अवसर पर नैनीताल सेंट जोजेफ कॉलेज के ओल्ड बॉयज एसोसिएशन ने अपनी पूर्व शिक्षिका कालीन डेनियल पाल्मर व पामेल जेन मेडली को प्रशस्ति पत्र व 50 हजार रुपये का चेक देकर सम्मानित किया। जिस पर दोनों शिक्षिकाएं भावुक हो गई और ओल्ड बॉयज एसोसिएशन का धन्यवाद कर उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

ओल्ड बॉयज एसोसिएशन के अध्यक्ष हरीश तिवारी ने बताया कि एसोसिएशन के सचिव गगनदीप चड्ढा व ट्रेजरार नोमान सिद्दिकी द्वारा बीते दो वर्षों के सर्वोच्च स्थान पाने वाले छात्रों को छात्रवृत्ति प्रदान की गई है। बताया की ओल्ड बॉयज एसोसिएशन द्वारा हर वर्ष सर्वोच्च स्थान पाने वाले छात्रों को आर्थिक सहायता प्रदान की जाती है।