नैनीताल। सीएमओ भागीरथी जोशी के नेतृत्व में को दो दिवसीय उन्मूलन कार्यक्रम हेल्थ ऑफिसर कम्युनिटी हेल्थ ट्रेनिंग का सीएमओ सभागार में आयोजन किया गया।

मंगलवार को कार्यक्रम में स्वास्थ्य विभाग कर्मियों को कुष्ठ रोगियों को ढूंढ़ने के लिए प्रशिक्षित किया जा रहा है। घर-घर जाकर कुष्ठ रोगियों को ढूंढेंगे व रोगियों को अपने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाकर उपचार किया जाएगा।उन्होंने कहा कि कुष्ठ रोग माइक्रो वेक्टीरियम लेपरी नामक एक जीवाणु की वजह से होता है। यह मनुष्य की तंत्रिकाओं को प्रभावित करता है। किसी भी आयु की स्त्री और पुरुष पर यह जीवाणु असर कर सकता है। उन्होंने बताया कि कुष्ठ रोग का सफल इलाज संभव है। सभी स्वास्थ्य केंद्रों पर इसकी नि:शुल्क इवाइयां मुहैया कराई गई है। डॉ बलवीर ने बताया कि कुष्ठ रोग से ग्रसित व्यक्ति की त्वचा पर दाग पड़ने लगते हैं और त्वचा संवेदनहीन होने लगती है। इसकी तुरंत किसी सरकारी अस्पताल में जांच कराकर इलाज शुरू कराना चाहिए। उन्होंने कहा कि हमारे समाज में कुष्ठ रोग को लेकर कई भ्रांतियां हैं। इनकी वजह से इससे प्रभावित लोग इस रोग को छिपाते हैं। प्रक्षिक्षण नोडल अधिकारी डॉ बलवीर व एएनएमएस सूरज खम्पा द्वारा प्रदान किया गया। ट्रेनिंग कार्यक्रम पर मदन महेरा, सूरज खम्पा, दीवान बिष्ट, मनोज बाबू, हरेन्द्र व देवेन्द्र आदि शामिल रहे।