नैनीताल: मुख्यमंत्री के आगमन पर जमकर उड़ी नियमों की धज्जियां कार्यकर्ताओं ने न हेलमेट पहना न मास्क, पुलिस ने किया अनदेखा

 

नैनीताल। सूबे के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के प्रथम बार नैनीताल आगमन पर जमकर उड़ाई गई कोविड गाइडलाइन की धज्जियां।

यूँ तो पुलिस द्वारा दिखावे के लिए रोजाना स्थानीय लोगों व पर्यटकों के मास्क न पहनने व बिना हेलमेट पर बाइक चलाने पर जमकर चलान काटा जाता है लेकिन बुधवार को मुख्यमंत्री के दौरे पर पुलिस प्रशासन से कोविड से बेखबर नजर आई और कोविड नियम की जमकर धज्जियां उड़ाई गई। साथ ही बाइक रैली के दौरान भाजपा कार्यकर्ता न तो मास्क में नज़र आये और न किसी ने हेलमेट पहनने की जरूरत समझी। जिस पर पुलिस उन्हें लगातार अनदेखा करते रही और किसी पर कोई कार्रवाई नही की गई।

वहीं मुख्यमंत्री के आगमन पर पुलिस व प्रशासन की व्यवस्थाएं भी फीकी नजर आई। इस दौरान पत्रकारों के लिए भी प्रशासन द्वारा कोई व्यवस्था नही की गई और पुलिस द्वारा पत्रकारों से अभद्रता की गई जिस पर आक्रोशित पत्रकार गेट पर ही धरने पर बैठ गए।

इस दौरान मोके पर पहुचकर एसएसपी प्रीति प्रियदर्शिनी ने पत्रकारों से वार्ता की जिसके बाद पत्रकारों ने शांत होकर अपना धरना समाप्त किया।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *