नैनीताल। नंदा सुनंदा इंटरनेशनल सेवा ट्रस्ट हल्द्वानी से भक्तों का एक दल ज्योति लेने नैनीताल के नयना देवी मंदिर पहुँचा इस दौरान तल्लीताल पहुँचने पर आगाज बाल्मीकि उद्धार मंच द्वारा दल का फूल मालाओं व पुष्प वर्षा कर स्वागत किया गया। वहीं नयना देवी मंदिर पहुचने पर रामसेवक सभा के पदाधिकारियों ने भक्तो का माता की चुनरी उड़ाकर स्वागत किया
समिति के पदाधिकारियों ने बताया कि माँ नंदा सुनंदा महोत्सव का इस बार हल्द्वानी रामलीला मैदान में आयोजन किया जा रहा है। नैना देवी मंदिर से दिब्य ज्योति को हल्द्वानी रामलीला मैदान ले जाया जा रहा है जिसके बाद नंदा देवी महोत्सव का शुभारंभ किया जाएगा।

इस दौरान वाल्मीकि समाज के किशोर कुमार,राजेंद्र लाल,संजय सौदा,धर्मेश प्रसाद,सोनू सहदेव,राहुल पुजारी आदि लोग मौजूद रहें वहीं रामसेवक सभा के इस दौरान सभा के अध्यक्ष मनोज साह, महासचिव जगदीश बावड़ी, मुकेश जोशी, मनोज जोशी, विमल चौधरी, भुवन बिष्ट, अनिल बिनवाल, हीरा सिंह, भीम सिंह कार्की समेत अन्य लोग मौजूद रहे।