नैनीताल: नैनीताल शहर को जाम मुक्त बनाने के लिए डीआईजी द्वारा शुरू की जा रही एक नई पहल

नैनीताल। नैनीताल शहर में यातयात व्यवस्था में सुधार लाने के लिए सोमवार को आईजी कार्यलय में डीआईजी नीलेश आनन्द भरणे ने प्रेस वार्ता की। इस दौरान उन्होंने बताया कि शहर में सीजन व वीकेंड में जाम की समस्या बन जाती है जिससे स्थानीय व पर्यटकों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। जिससे निपटने के लिए उन्होंने यातयात व्यवस्था में सुधार करने की एक नई पहल शुरू की है।

डीआईजी ने बताया कि वाहन स्वामियों ने शहर के मुख्य चौराहों घोड़ा स्टैंड,चीना बाबा, मस्जिद तिराहा पर अवैध रूप से पार्किंग बना ली है जिससे यातायात प्रभावित हो रहा है। जिसके चलते नैनीताल शहर को जाम की समस्या से निजात दिलाने के लिए कार्यवाही की जाएगी।
इस दौरान डीआईजी ने बताया कि नैनीताल को जाम मुक्त बनाने के लिए
एक नई पहल शुरू करने जा रहें है। अगर वाहन स्वामियों को एक सप्ताह से अधिक गाड़ियों को पार्किंग में खड़ा करना है तो उसे शहर के बाहर सुरक्षित पार्किंग मुहैया कराई जाएगी। वहीं बताया कि सड़कों पर बेवहज घूमने वाली गाड़ियों पर फ़ास्ट टैग लगाया जाएगा जिसको एंट्री प्वाइंट पर स्कैन कर बेवजह घूमने वालों की पहचान की जाएगी साथ ही शहर में प्रवेश करने वाले वाहनों को पार्किंग स्थलों की एक सूची दी जाएगी जिसमें बारकोड लगा होगा जिसे स्कैन कर आसानी से पार्किंग स्थल का पता लगाया जा सकेगा।

बताया कि शहर को जाम मुक्त बनाने के लिए सड़क पर चौड़ीकरण का कार्य किया गया था लेकिन लोगों ने इन स्थानों पर अवैध तरीके पार्किंग व दुकाने लगा दी गई हैं जिससे जाम की स्थिति बन जाती है ऐसे लोगों पर भी एमवी एक्ट के तहत चालानी कार्रवाई की जाएगी। कहा कि शहर के जिन क्षेत्रों में पर्यटकों की अत्यधिक आवाजाही रहती है उन क्षेत्रों को पार्किग मुक्त बनाया जाएगा साथ ही पर्यटकों को प्रचार पुस्तिका दी जाएगी जिसमें यातायात से सम्बंधित नियमों का उल्लेख होगा। इस दौरान टीएसआई अवदेश कुमार कोतवाल अशोक कुमार मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *