नैनीताल: माँ नंदा सुनंदा की मूर्तियों का निर्माण कार्य शुरू

नैनीताल। मल्लीताल नैना देवी मंदिर के सेवा समिति भवन में मां नंदा सुनंदा की मूर्तियों का निर्माण कार्य शुरू हो गया है। मूर्तियों को मंगलवार को ब्रहमूर्त में मंदिर के गर्भ गृह में स्थापित किया जाएगा। विधिवत पूजा अर्चना के बाद मूर्तियों को श्रद्धालुओं के लिए रखा जाएगा। 

इस दौरान कल्याणी गंगोला ने बताया कि मूर्ति निर्माण के लिए केले के तने का उपयोग किया जाता है। केले का तना काट कर बांस की खपच्चियों से नंदा सुनंदा के चेहरे को आकार दिया जाता है। बताया की मूर्तियों के निर्माण में लगने वाला कपड़ा सूती का होता है जिसको पीले रंग में रंगा जाता है और इसमें जिन रंगो का उपयोग किया जाता है वह रंग प्राकृतिक होते है। वहीं आंख नाक व कान बनाने के लिए बड़े बटन लगाए जाते है। जिसके बाद पेंसिल से आंख कान व नाक का आकार दिया जाता है जिसके बाद उसमें रंग किया जाता है। मूर्ति पूर्ण रूप से बनने के बाद उसमे जेवर पहनाए जाते है। जिसके बाद विधि विधान से पूजा अर्चना व प्राण प्रतिष्ठा कर भक्तों के दर्शन के लिए मूर्तियों को मंदिर में स्थापित किया जाता है।

मूर्ति निर्माण करने वाली कल्याणी गंगोला, मेघा बिष्ट, आरती सम्मल, मोनिका साह के अलावा निर्माण समिति के चंद प्रकाश, हीरा सिंह गोधन सिंह बिष्ट, हरीश पंत, कुंदन नेगी किशन गुरानी, भीम सिंह कार्की , सागर सोनकर मौजूद रहें।

………………..

माँ नंदा सुनंदा इंटरनेशनल सेवा ट्रस्ट हल्द्वानी से भक्तों का एक दल ज्योति लेने नैनीताल के नयना देवी मंदिर पहुँचा इस दौरान तल्लीताल पहुँचने पर आगाज बाल्मीकि उद्धार मंच द्वारा दल का फूल मालाओं व पुष्प वर्षा कर स्वागत किया गया। वहीं नयना देवी मंदिर पहुचने पर रामसेवक सभा के पदाधिकारियों ने भक्तो का माता की चुनरी उड़ाकर स्वागत किया
समिति के पदाधिकारियों ने बताया कि माँ नंदा सुनंदा महोत्सव का इस बार हल्द्वानी रामलीला मैदान में आयोजन किया जा रहा है। नैना देवी मंदिर से दिब्य ज्योति को हल्द्वानी रामलीला मैदान ले जाया जा रहा है जिसके बाद नंदा देवी महोत्सव का शुभारंभ किया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *