नैनीताल। अपनी विभिन्न मांगों को लेकर निकाय कर्मचारियों ने विरोध प्रदर्शन को उग्र कर दिया है। बीते दिनों से आंदोलन कर रहें कर्मचारी अब पालिका दफ्तर पर तालाबंदी कर सामूहिक अवकाश पर चले गए है। सोमवार को पालिका निकाय कर्मचारी महासंघ के अध्यक्ष मोहन सिंह चिलवाल के नेतृत्व में अन्य कर्मचारियों ने पालिका दफ्तर के बाहर सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी करते हुए अपना विरोध जाहिर किया और पालिका दफ्तर पर तालाबंदी कर सामूहिक अवकाश पर चले गए।
इस दौरान अध्यक्ष मोहन सिंह चिलवाल ने बताया निकाय कर्मचारी अपनी आठ सूत्रीय मांगों को लेकर बीते दिनों से प्रदेश स्तर पर आंदोलन कर रहें है। आंदोलन के दौरान उन्होंने हाथ मे काला फीता बांधकर गेट मीटिंग व धरना प्रदर्शन कर विरोध जताया था और चेतावनी दी थी कि यदि उनकी मांगों पर कोई सुध नही ली गई तो आंदोलन को उग्र कर दिया जाएगा। मांगो पर कोई सुध न लेने पर पालिका निकाय कर्मचारी सामूहिक अवकाश पर चले गए है। उन्होंने कहा कि यदि अब भी उनकी मांगों पर कोई सुध नही ली गई तो 16 सितम्बर से क्रमिक अनशन और धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया जाएगा और 20 सितम्बर के बाद सभी निकायों में अनिश्चितकालीन हड़ताल शुरू हो जाएगी।

इस दौरान हंसा बहुगुणा, सुभाष चन्द्र, सुनील खोलिया, हिमांशु चंद्रा, ललित मोहन पांडे समेत अन्य लोग मौजूद रहें।