नैनीताल। नगर के मल्लीताल निवासी एक युवक को बैलकमैल करने का मामला प्रकाश में आया है। जिस पर युवक ने मल्लीताल कोतवाली में तहरीर देते हुए कार्रवाई की मांग की है।
युवक ने तहरीर देते हुए कहा कि रविवार की सुबह उसे एक अज्ञात नम्बर से व्हाट्सएप पर वीडियो कॉल आया था कॉल उठाते ही युवती नग्न अस्वस्था में दिखाई दी। बताया कि कुछ मिनट बात करने के बाद काल अचानक से कट गई। जिसके बाद युवती ने युवक को वीडियो रिकॉर्डिंग कर बैलकमैल करना शुरू कर दिया और उससे पैसो की मांग करने लगी। मांग पूरी न होने पर युवती युवक के परिचितो को भी यह वीडियो भेजने की धमकी देने लगी। जिससे युवक मानसिक तनाव में आ गया।
कोतवाल अशोक कुमार ने बताया कि युवक की शिकायत के आधार पर मामला साइबर सेल को भेज दिया गया है।