नैनीताल। बीते दिनों डीएसबी परिसर के केपी छात्रावास की तलहटी से लगातार भूस्खलन होने से केपी छात्रावास खतरे की जद पर आ गया था। जिसके चलते छात्रावास में रहने वाली छत्राओं को दूसरे छात्रावास में शिफ्ट कर दिया था जिसके बाद लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों ने बीते सप्ताह निरीक्षण कर गुरुवार से छात्रावास को बचाने लिए अस्थाई ट्रीटमेंट शुरू कर दिया था जो कार्य अभी भी जारी है।

लोक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता दीपक गुप्ता ने बताया कि छात्रावास को भूस्खलन से बचाने के लिए अस्थायी ट्रीटमेंट किया जा रहा है। भूस्खलन वाले क्षेत्र में जियो वायर गेट के अंदर जियो बैग भरे जा रहें है जिससे आधी दीवार का निर्माण हो चुका है।