नैनीताल: नगर के समीपवर्ती क्षेत्र में दर्दनाक हादसा, पिकअप वैन खाई में गिरी चालक की मौत ,एक घायल। हैडाखान मार्ग में हुआ हादसा ,घटना से मृतक के परिजनों में मचा कोहराम मच गया
प्राप्त जानकारी के मुताबिक मंगलवार की सुबह हैड़ाखान से हल्द्वानी जा रही पिकअप संख्या यूके 04सीबी /7832 अनियंत्रित होकर बड़ैत के पास 70 मीटर खाई में गिर गई। इसमें दो लोग सवार थे। हादसे में बबियाड़ निवासी चालक सूरज सिंह (22) पुत्र बच्ची सिंह की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि मुन्ना आर्य पुत्र चनीराम घायल हो गया। ग्रामीणों की सूचना स्थानीय पुलिस एवं विधायक राम सिंह कैड़ा भी मौके पर पहुंच गए। उन्होंने जिला प्रशासन व डॉक्टरों को मौके पर बुलवाकर शव का पोस्टमार्टम करवाया। इसके बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया।
घटना से मृतक के परिजनों में कोहराम मचा हुआ है।