नैनीताल: ऐतिहासिक लैंडो लीक फुटबॉल प्रतियोगिता के फाइनल मुकाबलें में शीला माउंट ने अपनी प्रतिद्वंदी टीम लेमैक्स फुटबॉल क्लब को तीन – शून्य से हराकर ट्राफी पर कब्ज़ा जमा लिया है।
मंगलवार को डीएसए मैदान फाइनल मैच शीला माउंट व लेमैक्स फुटबॉल क्लब के मध्य खेल गया खेल के पहले हाफ में शीला माउंट ने एक शून्य बढ़त हासिल की। मध्यांतर के बाद शीला माउंट ने दो गोल ओर दाग कर तीन शून्य से ट्राफी पर कब्जा कर लिया। जिसमे शिशिर साह ने दो व रविन्द्र ने एक गोल दाग कर फाइनल अपने नाम किया। मुकाबलें में
प्रतियोगिता का सवसेष्ट फॉरवर्ड शिशिर साह, बेस्ट हाफ स्टॉपर अपूर्व बिष्ट को चुना गया। बेस्ट गोल कीपर का अवार्ड पवन बेस्ट डिफण्डर धुरुव को चुना गया।

मुख्यातिथि नैनीताल विधायक संजीव आर्य ने खिलाड़ियों पुरस्कार देते हुए शुभकामनाएं दी। इस मौके पर डीएसए महासचिव अनिल गाड़िया, फुटबॉल सचिव सिकंदर अली, बीएसएसवी के प्रधानाचार्य बिशन मेहता, अरविंद पडियार व मोहित साह समेत अन्य खेल प्रेमी मौजूद रहे।