नैनीताल : नगर के अयार पाटा क्षेत्र में लगातार चोरी की साथ लुटपाट की घटना बढ़ गयी है।
बुधवार को डीआइजी बंगले से महज कुछ दूरी में हरि निवास बिल्डिंग में चोरों ने रात के समय कोठी के ताले तोड़ कर घर मे घुसने की कोशिश की। गनीमत रही कि चोर अपनी मंशा पूरी करने में कामयाब नही हो पाए।
सभासद मनोज जगाती ने बताया कि हरि निवास के निचले तल के गोदाम का ताला तोड़ा गया, जिसके बाद चोर से गोदाम के अंदर रखे गैंडी व सब्बल बाहर निकाले, लेकिन तभी घर के चौकीदार कमल के शोर करने पर चोर समान फेक कर भाग खड़े हुए। इसके बाद रात्रि में क्षेत्र में काफी लोग भी जमा हो गये।
जगाती ने बताया कि पूर्व में भी उनके क्षेत्र में चोरी की घटनाएं घट चुकी है। आपको बता दे की क्षेत्र वीआईपी क्षेणी में भी आता है। इससे पहले के लुटपाट के साथ बाइक में भी आग लगा चुके है जिसका आज तक पता नही चल पाया है।
जिसकी शिकायत वह पुलिस में कई बार कर चुके है। नैनीताल पुलिस द्वारा आश्वासन दिया गया था कि अब ऐसी घटना दुबारा नही होगी।
कोतवाल अशोक कुमार ने बताया कि शिकायत दर्ज कर ली गयी है मामले में जांच की जा रही है।