नैनीताल। नैनीताल में इन दिनों एक फिल्म की शूटिंग चल रही हैं। शूटिंग के लिए मुंबई से नैनीताल आए एक कलाकार व डायरेक्टर के बीच पैसों की लेनदेन को लेकर विवाद इन दिनों चर्चा में है।
जिस पर बीते सप्ताह एक कलाकार ने डायरेक्टर के खिलाफ शूटिंग के पैसे न देने का आरोप लगाते हुए कोतवाली में शिकायती पत्र दिया था। जिसके बाद डायरेक्टर ने कलाकार की पेमेंट कर दी थी।
वहीं बुधवार को फिल्म शूटिंग में काम कर रहे अन्य कलाकार डायरेक्टर के खिलाफ पेमेंट न देने का आराेप लगाते हुए कोतवाली पहुंच गए और कार्रवाई की मांग की।

कलाकारों ने आरोप लगाते हुए बताया की वह फिल्म की शूटिंग के सिलसिले में मुंबई से नैनीताल आए है। डायरेक्टर द्वारा उनकी शूटिंग की पेमेंट नही दी जा रही हैं व उनके साथ अभद्रता कर धमकी दी जा रही हैं। जिस पर उन्होंने कार्रवाई की मांग की हैं।
कोतवाल अशोक कुमार ने बताया की लिखित में कोई शिकायत प्राप्त नहीं की गई है। शिकायत मिलने पर कार्रवाई की जाएगी।