नैनीताल। नगर के मल्लीताल क्षेत्र में तेज रफ्तार बाइक चला रहे युवक ने दो लोगों को टक्कर मार कर चोटिल कर दिया। राहगीरों द्वारा चोटिलों को बीडी पांडे अस्पताल पहुंचाया गया जहां उनका उपचार किया जा रहा है।
जानकारी के अनुसार बुधवार को मल्लीताल क्षेत्र में सागर कुमार तेज रफ्तार में अपनी प्लैटिना मोटरसाइकिल संख्या यूके 04जी 6280 से तल्लीताल की तरफ जा रहा था तेज रफ्तार होने के चलते मल्लीताल स्टेट बैंक के समीप पार्क की गई बाईको में टक्कर मार दी। जब आसपास मौजूद लोगों ने उसे रोकने की प्रयास किया तो युवक ने अपनी मोटरसाइकिल की रफ्तार तेज कर दी और सामने से आ रही बुजुर्ग महिला व गाइड को टक्कर मार चोटिल कर दिया। जिसके बाद राहगीरों द्वारा युवक को पकड़ लिया गया और मल्लीताल कोतवाली ले आए।

एसएसआई कश्मीर सिंह ने बताया कि बाइक की टक्कर के दौरान स्टानले कंपाउंड निवासी नीला उपाध्याय और बेलुवाखान निवासी गाइड प्रमोद कुमार बाइक की टक्कर लगने से घायल हो गए। जिनका बीडी पांडे अस्पताल में उपचार किया जा रहा है। घायलों की शिकायत के आधार पर ही आगे की कार्यवाही की जाएगी।