बढ़ती महंगाई व बेरोजगारी को लेकर यूथ कांग्रेसियों ने सरकार के खिलाफ किया विरोध प्रदर्शन

 

 

नैनीताल। बढ़ती महंगाई व बेरोजगारी को लेकर यूथ कांग्रेस के जिला अध्यक्ष गजेंद्र गोनिया के नेतृत्व में गुरुवार को प्रदेश व जिला स्तरीय कार्यकर्ताओं ने नगर के तल्लीताल डाँठ पर सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन किया। इस दौरान यूथ कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने कहा की बेरोजगारी अपने चरम पर है प्रदेश के युवा बेरोजगारी की मार झेल रहे है लेकिन सरकार अनजान बनी हुई है। जिसका विरोध कर कार्यकर्ताओं ने जमकर नारेबाजी की।
इस दौरान गजेंद्र गोनिया ने कहा कि प्रदेश में बेरोजगारी अपनी चरम पर है और युवा आत्महत्या जैसा कदम उठा रहें है। लेकिन सरकार दिन प्रतिदिन महंगाई बढ़ाने में लगी हुई है। कहा कि वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जन्मदिन बेरोजगारी दिवस के रूप में मनाएंगे और सड़को पर उतरकर जमकर विरोध प्रदर्शन करेंगे। कहा की डबल इंजन की सरकार सिर्फ डबल इनकम की सरकार बनकर रह गई है।

इस दौरान इंडियन यूथ कांग्रेस की प्रदेश मीडिया प्रभारी हरनीत बराड़, प्रदेश उपाध्यक्ष गुरप्रीत प्रिंस, नितिन जाटव, जीवन बिष्ट, प्रवेज, पंकज, नेहा चौहान आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *