नैनीताल: कोरोना काल में अपनी जान हथेली पर कर मरीजों को अस्पताल पहुंचाने वाले एंबुलेंस चालको व कोरोना काल के दौरान जान गवाने वाले लोगो का अंतिम संस्कार करने वाले लोगों को शुक्रवार को भाजपा कार्यकर्ताओं के द्वारा बीडी पांडे अस्पताल में शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया गया।
इस दौरान भाजपा मंडल अध्यक्ष आनंद सिंह बिष्ट ने कहा कि जिस समय लोग कोरोना के भय से अपने घरों में थे उस समय ये कोरोना योद्धा अपनी जान की परवाह करे बिना अपने परिवार से दूर रह कर लोगो की सेवा कर रहे थे जिस वजह से आज भाजपा द्वारा एम्बुलेंस चालक रमेश पांडेय,विकाश जोशी,राकेश कुमार व शवो को जलाने वाले इमरान को उनके बेहतर कार्य के लिए सम्मानित कर रहे है।
इस दौरान भोपाल सिंह बिष्ट, भगवत रावत, मोहन सिंह नेगी, दया किशन, सागर आर्य, आशु उपाध्याय, कैलाश रौतेला, पारस मेहरा मौजूद रहें।