नैनीताल: एसएसपी प्रीति प्रियदर्शनी द्वारा शनिवार को पुलिस लाइन सभागार में विभिन्न संस्थानों के प्रतिनिधियों के साथ साइबर क्राइम ,क्राइम, यातायात, महिलाओं अन्य मुद्दों से सम्बंधित एक बैठक का आयोजन किया गया । बैठक के दौरान एसएसपी ने कहा कि प्रत्येक शनिवार को नैनीताल के थानों में थाना दिवस मनाया जाएगा। जिसमें क्राइम व अन्य समस्याओं से सम्बन्धित मामलो का निस्तारण किया जाएगा।
साथ ही कहा कि वर्तमान में जिले में साइबर बैंक फ्रॉड लगातार तेजी से बढ़ता जा रहा है। जिसके लिए उन्होंने 15526 नंबर जारी किया है। इस नम्बर मे पीड़ित व्यक्ति अपनी सूचना दे सकते है।
इसके साथ ही बताया कि सभी थानों में सीनियर सिटीजन बनाया जाएगा। जिसमें नैनीताल थाने के सीनियर सिटीजन सीओ सन्दीप नेगी को बनाया गया।

बताया की ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करने वालो पर शिकंजा कसने के लिए ट्रैफिक आई एप बनाया गया हैं जिसमें जनता यातायात के नियमो का उल्लंघन करने वालो की फ़ोटो खींच कर एप पर डाल सकते है।
और पुलिस द्वारा नियमो का उल्लंघन करने वालो पर कार्रवाई की जाएगी। साथ ही महिलाओं के लिए गौरा शक्ति एप बनाया गया हैं जिसमें महिलाएं अपनी समस्या साझा कर सकती है