नैनीताल :: राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद का पंचम दिवसीय अधिवेशन कुमाऊँ विश्व विद्यालय के हरमिटेज भवन में आयोजित किया गया। जिसमे कर्मचारियों के सामने हो रही विभिन्न समस्याओं को प्रमुखता से संगठन पदाधिकारियों के सामने रखा।
रविवार को हर्मिटेज सभागार आयोजित अधिवेशन में कर्मचारियों से जुड़े कई मुद्दों पर चर्चा की गई।
अधिवेशन में मुख्यातिथि जे.सी. उप्रेती ने चर्चा करते हुए कहा कि कर्मचारियों के वेतन विसंगती व छोटे संघठनो की मांगे जो लगातार लंबे समय से बनी हुई है उनको संयुक्त कर्मचारी संघ के जरिये आगे ले जाने का भी काम किया जाएगा। और कर्मचारियों को किसी भी उनके कार्य मे आ रही बाधाओं के बारे में सरकार से बात की जाएगी।
साथ कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे भूपाल सिंह करायत ने कहा कि आज कर्मियों पर हर तरफ से दबाव देखने को मिल रहा है। सरकार के दबाव में कर्मी अपना हित भुलाकर राज्य के कर्मचारी काम मे जुटे हुए है।
अधिवेशन में भीमताल, रामनगर, कोटाबाग, नैनीताल व ओखलकांडा ब्लॉक के कर्मचारी शामिल रहे।
इस दौरान पर्यवेक्षक केएस सामन्त, पीके शर्मा, गिरीश जोशी, गिरीश कांडपाल, भूपेंद्र सिंह बिष्ट, भूपाल सिंह करायत, दीपक बिष्ट, रणजीत सिंह, गोपाल दास, किशन बिष्ट व भास्कर बिष्ट समेत अन्य कर्मचारी मौजूद थे।