नैनीताल। नैनीताल में नोकविहार कर रहें पर्यटकों ने युवतियों से छेड़खानी कर दी। जिसकी सूचना नाव चालकों ने पुलिस को दी। जिस पर पुलिस ने युवकों पर कार्रवाई की।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक रविवार को नैनीताल घूमने आए पर्यटक नैनीझील में अलका होटल के निकट नोकविहार कर रहे थे। तभी झील में नोकविहार कर रही कुछ युवतियो से नोकविहार कर रहें युवकों ने छेड़खानी कर दी। इतना ही बल्कि युवक अपनी जान को जोखिम में डाल बिना लाइफ जैकेट पहन इधर उधर झूलने लगे। जब युवतियों ने विरोध जताया तो युवक युवतियों से अभद्रता पर उतारू हो गए जिसकी सूचना नाव चालकों ने पुलिस को दी सूचना पर मोके पर पहुचीं पुलिस ने युवको को युवतियों से छेड़छाड़ करते धर दबोचा और युवक पुलिस से भी बहस करने लगें। पुलिस सख्ती के साथ पांचो युवकों को कोतवाली ले आई। जहां पर पुलिस ने पर्यटकों को जमकर फटकार लगाई जिसके बाद युवक शांत हुए।

कोतवाल अशोक कुमार ने बताया कि युवकों का मेडिकल कराया तो युवक शराब के नशे में पाए गए। बताया कि हिमांचल निवासी हेमराज, आगरा निवासी हिमांशु, मेरठ निवासी बलराम, कर्नाटक निवासी जीजू लाल व पंजाब निवासी नवीन कुमार के खिलाफ पुलिस एक्ट के तहत कार्रवाई कर व सख्त हिदायत देकर छोड़ दिया गया।