नैनीताल: पूर्व आईजी का केयर टेकर फाँसी के फंदे पर झूला, पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा

 

भवाली। पूर्व आईजी शैलेन्द्र प्रताप सिंह के केयर टेकर का शव घर के बाहर फंदे में लटका हुआ मिला। सूचना पर कोतवाली पुलिस भी मौके पर पहुँची। और शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
जानकारी के अनुसार रविवार को नगर के घोड़ाखाल रोड में स्थित रिटायर्ड आईजी के केयर टेकर अमित उम्र 21 पुत्र गुल्लन निवासी रायबरेली ने संदिग्ध परिस्थितियों में फाँसी लगा दी। सुबह दूसरे केयर टेकर शिवम ने शव को फंदे से लटका हुआ देखा। और तुरंत आईजी को इसकी सूचना दी। जिसपर आईजी ने पुलिस को घटना की जानकारी दी। उधर घटना की जानकारी मिलते ही पूरे क्षेत्र में हड़कंप मच गया। पुलिस ने मृतक के परिजनों को सूचित कर शव का पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतक अमित के सहयोगी केयर टेकर शिवम ने बताया कि आखरी दफा अमित को रात में घर वालो से की। और सुबह वह उसने अमित को फंदे में लटका हुआ देखा। रिटायर्ड आईजी शैलेन्द्र प्रताप सिंह ने बताया कि रात करीब 9 बजे अमित उन्हें खाना खिलाकर अपने कमरे में चला गया। उसके बाद सुबह वह फंदे में झूलता हुआ ही दिखा। वही उन्होंने बताया कि उन्हें पता चला कि वह अपने परिजनों से काफी परेशान रहता था। एसआई मनोज कुमार ने बताया कि शव का पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। पोस्टमार्टम के बाद ही मौत के असल कारणों का पता चलेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *