नैनीताल: नगर के तल्लीताल स्थित एक गेस्ट हाउस में ठहरी 29 वर्षीय युवती ने गेस्ट हाउस के कमरे में ही देर रात जहर खाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली थी। जिस पर पुलिस पूछताछ में युवती की बहन ने बताया कि चार साल पहले युवती की मुलाकात राहुल नाम के लड़के से हुई थी। जिसके बाद दोनों सोशल मीडिया के माध्यम से बात करने लगे। वहीं मौत से दो लगभग दो माह पहले युवक रुद्रपुर के मॉल में युवती से मिला। जिसके बाद युवक ने युवती पर शादी का दबाव बनाया जब युवती ने शादी के लिए हामी भरी तो प्रेमी ने कुछ समय बाद शादी करने से इंकार करते हुए कहा कि वह चार साल तक शादी नही कर सकता। जिसके बाद प्रेमी के इस रवैये से आहत प्रेमिका ने विषपान का सेवन कर अपनी जीवन लीला समाप्त कर दी।

तल्लीताल एसओ विजय मेहता ने बताया कि युवती के परिजनों की तहरीर के आधार युवती के प्रेमी राहुल के खिलाफ शादी का झांसा देकर मुकर जाने के आरोप में आईपीसी की धारा 306 के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।