नैनीताल: युवती ने संदिग्ध परिस्थितियों में जहर खाकर जीवन लीला की समाप्त

 

नैनीताल: शहर के तल्लीताल में चिड़ियाघर रोड स्थित गेस्ट हाउस में ठहरी एक 19 वर्षीय युवती की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। पुलिस ने शव का पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है वहीं सूचना पर युवती के परिजन भी नैनीताल पहुंच गए हैं।

जानकारी के मुताबिक उधम सिंह नगर दिनेशपुर निवासी 19 वर्षीय युवती शनिवार की देर शाम 4 बजे तल्लीताल स्थित एक गेस्ट हाउस में आकर रूकी थी। और यहां देर रात उसने अज्ञात कारणों के चलते विषपान का सेवन कर लिया। जिसके बाद गेस्ट हाउस के कमरे में युवती के बेसुध पड़े होने के सूचना पर देर रात करीब पौने दस बजे तल्लीताल थाना प्रभारी विजय मेहता व चीता मोबाइल प्रभारी शिवराज राणा पुलिस टीम के साथ तत्काल मौके पर पहुंचे और युवती को उपचार के लिए बीडी पांडे अस्पताल ले गए। जहा पर देर रात करीब 11:30 बजे युवती ने दम तोड़ दिया।
जिसके बाद पुलिस ने युवती के परिजनों से संपर्क कर उन्हें घटना की जानकारी दी। जानकारी मिलते ही रविवार की सुबह युवती की बहन, भाई व पिता नैनीताल पहुंच गए। मोर्चरी में युवती का शव देख युवती के पिता कमल अधिकारी, भाई प्रकश अधिकारी बहन शालू अधिकारी रोने बिलखने लगे।युवती की बहन ने बताया की उसकी बहन रुद्रपुर एक मॉल में नौकरी करती है। शनिवार की दोपहर वह मॉल से छुट्टी लेकर आई थी और अपने परिजनों को बताया कि वह दवाई लेने के लिए हल्द्वानी जा रही है। लेकिन वह हल्द्वानी से नैनीताल पहुंच गई और यहा विषपान का सेवन कर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली।
तल्लीताल थाना प्रभारी विजय मेहता ने बताया कि संदिग्ध परिस्थितियों में युवती की मौत हो गई थी। जिसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया हैं। साथ ही रुद्रपुर से हल्द्वानी के लिए निकली युवती नैनीताल कैसे पहुंच गई इन कारणों की भी जांच की जायेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *