नैनीताल : पंगोट में कल्पतरू वृक्ष सोसायटी व त्यार फॉउंडेशन की ओर से तितली त्यार महोत्सव आयोजित किया गया। क्षेत्र में पाई जाने वाली तितलियों के साथ उनके वनस्पति ओर पौधों के बारे में चर्चा की गई।

सोमवार को पंगोट गांव में आयोजित महोत्सव में तितलियों के संरक्षण व पर्यटन को बढ़ावा देने को लेकर मंथन किया गया। आयोजक शिवम वर्मा ने बताया कि पंगोट प्राकृतिक दृष्टि से समृद्ध है। इस क्षेत्र में वन्यजीव पक्षियों के साथ ही तितलियों की कई प्रजातियां पाई जाती है। विशेषज्ञों द्वारा क्षेत्र में तितलियों की पहचान की जा रही है साथ ही रॉयल क्लिफ रिजॉर्ट में तितलियों को आकर्षित करने के लिए विशेष पौधे लगाए जा रहे हैं जिसके बाद तितलियों का ब्यौरा जुटाया जाएगा वहीं पर्यावरण प्रेमी अनूप शाह ने बताया कि कुछ समय पहले नगर के साथ सातताल व ज्योलिकोट में तितलियों का गढ़ माना जाता था जिसके लिए लोग यहां पहुंचते थे लेकिन अब धीरे-धीरे इन चित्रों को तिथियों की संख्या 1 तथा इसे भी कम रह गई है इसलिए तितलियां बहुत जरूरी है।
महोत्सव में सुहेल मदान, गीता, अभिषेक गुलशन, कोहली, मनीष कुमार
सौरभ भट्टाचार्य आदि मौजूद थे।