नैनीताल: नगर के मल्लीताल पंतपार्क क्षेत्र में फड़ लगाने को लेकर दो पक्ष आपस में भिड़ गए मामला इतना बढ़ा कि दोनों के बीच बात हाथापाई तक जा पहुंची। इस दौरान अन्य कारोबारियों द्वारा मामले को किसी तरह शांत करवाया गया।
बता दें कि नगरपालिका के आदेशों पर मल्लीताल पंत पार्क पर 121 लोगों को फड़ लगाने की अनुमति दी गई है। लेकिन बावजूद इसके भी फड़ कारोबारीयो द्वारा आदेशों का उल्लंघन करते हुए सुबह से ही फड़ लगाई जा रही है। साथ ही निर्धारित संख्या से ज्यादा फड़ लगाए जा रहे हैं। जिसके चलते सोमवार को वैध फड़ कारोबारियों ने हंगामा काट दिया। जिसके चलते मौके पर भीड़ एकत्र हो गई। वही दो पक्षों के बीच हुआ हंगामा इतना बढ़ा कि बात हाथापाई तक जा पहुंची जिसके बाद अन्य फड़ कारोबारियों द्वारा किसी तरह मामले को शांत करवाया गया। इस दौरान फड़ कारोबारियों ने नगरपालिका पर आरोप लगाते हुए कहा पालिका फड़ कारोबारियों की ओर लापरवाही बरत रही हैं। जिसके चलते कई संपन्न व नौकरी वाले लोग भी पंत पार्क पर अवैध रूप से फड़ सजाकर बैठ रहें हैं और गरीबों का हक मार रहे हैं।
कहा की पालिका द्वारा हमेशा वैध फड़ कारोबारियों पर कार्रवाई की जाती है। लेकिन अवैध तरीके से फड़ लगाने वाले कारोबारियों पर पालिका की ओर से कोई कार्रवाई नहीं की जाती हैं।

नगर पालिका अधिशासी अभियंता अशोक कुमार वर्मा ने बताया कि बरसात खत्म होते ही पालिका द्वारा 121 वैध फड़ कारोबारियों को चार बाई चार फीट के निशान लगाकर उनकी जगह चिन्हित की जाएगी। साथ ही अवैध रुप से फड़ लगाने वालों पर कार्रवाई की जाएगी।