नैनीताल। एसएसपी प्रीति प्रियदर्शिनी के आदेशानुसार पुलिस ने सत्यापन अभियान चलाया। सोमवार की देर शाम अभियान चलाकर पुलिस ने 13 लोगो के खिलाफ कार्रवाई की।
बता दें कि बीते दिन एसएसपी ने बैठक कर नगर की समस्याओं को मद्देनजर रखते हुए पुलिस को निर्देशित किया था कि शहर में बाहर से आए व्यापार करने वाले व्यक्तियों का सत्यापन किया जाए। साथ ही बिना पंजीकरण टूरिस्ट गाइड का काम करने वाले व सवारी भरने वाले लोगों के खिलाफ कार्रवाई करने के निर्देश दिए थे। जिसके अंतर्गत तल्लीताल पुलिस द्वारा देर शाम क्षेत्र में अभियान चलाया।
एसआई दीपक बिष्ट ने बताया कि तल्लीताल क्षेत्र में गलत जगह से सवारी भरने पर छह वाहन चालकों के खिलाफ एमवी एक्ट में कार्रवाई व सात बिना पंजीकरण के गाइडों के खिलाफ पुलिस एक्ट में कार्रवाई की गई।
वहीं मल्लीताल क्षेत्र में भी कोतवाली पुलिस द्वारा कोतवाल अशोक कुमार के नेतृत्व में नाव चालकों का सत्यापन अभियान चलाया गया। इस दौरान कोतवाल अशोक कुमार ने सभी नाव चालकों को अपना सत्यापन करवाने के निर्देश दिए। कहा की यदि समय रहते नाव चालक अपना सत्यापन नहीं करवाते हैं तो उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।