नैनीताल: ठंडी सड़क पर लगे कूड़े के ढ़ेर की दुर्गंध से लोगों का गुजरना हुआ मुश्किल, जिला प्रशासन व पालिका बेखबर

 

 

 

नैनीताल। नैनीताल की प्रसिद्ध नयना देवी मंदिर के समीप ठंडी सड़क पर बीते दो दिनों से कूड़े का अंबार लगा हुआ है। जिसकी दुर्गंध से स्थानीय व पर्यटकों का मार्ग से गुजरना दूभर हो गया है। बता दें कि नन्दा देवी महोत्सव समाप्त होने के बाद मन्दिर परिसर का कूड़ा ठण्डी सड़क पर फेंक दिया गया है लेकिन तीन दिन बीत जाने के बाद भी नगर पालिका के कर्मचारियों द्वारा कूड़ा उठाने की जहमत तक नही की गई। जिस कारण मल्लीताल से ठंडी सड़क में प्रवेश करते ही कूड़े का यह ढेर ठंडी सड़क के शांत व सुगंधित वातावरण को कलंकित कर रहा है। इतना ही नहीं बल्कि कूड़े से अब तेज दुर्गंध आने लगी है जिससे संक्रमण फैलने का खतरा भी बढ़ रहा हैं। इसके साथ ही कूड़े ढ़ेर के पास ही लोगों द्वारा चाट व अन्य खाने की चीजें बेची जा रहीं हैं। जिसकी न तो जिला प्रशासन को कोई खबर है और न ही नगर पालिका को।

नगर पालिका ईओ अशोक कुमार वर्मा ने बताया कि ठंडी सड़क में बीते दिनों भारी भूस्खलन होने से मार्ग बंद है जिस कारण कूड़े का वाहन नहीं आ पा रहा हैं। जल्द ही सफाई कर्मचारियों को भेज कर कूड़ा उठा लिया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *