नैनीताल: नाबालिग स्कूटी सवार ने बुजुर्ग को मारी टक्कर, अस्पताल में भर्ती

 

 

नैनीताल। नगर की माल रोड में तेज रफ्तार से आ रहें नाबालिग एक स्कूटी सवार ने बुजुर्ग को टक्कर मार दी। जिसमें बुजुर्ग गम्भीर रूप से घायल हो हो गया। इसकी सूचना राहगीरों द्वारा तल्लीताल पुलिस को दी गई। सूचना पर पहुँचे तल्लीताल पुलिस के हेड कॉन्स्टेबल शिवराज सिंह राणा द्वारा बुजुर्ग को उपचार के किए अस्पताल पहुचाया गया।

जानकारी के मुताबिक देर शाम जिला पंचायत निवासी गोपाल सिंह लोअर माल रोड से अपने घर की तरफ जा रहें थे इस दौरान अवागढ़ कम्पाउंड निवासी 17 वर्षीय नाबालिग अपनी स्कूटी संख्या UK04AE 6004 से मल्लीताल की ओर जा रहा था तभी रफ्तार तेज स्कूटी बुजुर्ग से टकरा गई जिससे बुजुर्ग रोड पर गिरे गए। मौके पर पहुचीं पुलिस ने नाबालिग की स्कूटी को कब्जे में लेकर बुजुर्ग को उपचार के लिए बीडी पांडे अस्पताल पहुचाया।

डॉक्टरों ने बताया कि बुजुर्ग के पैर में फ्रेक्चर आया है। जिसके बाद बुजुर्ग को अस्पताल में ही भर्ती कर दिया गया है।

एसआई दीपक बिष्ट ने बताया की नाबालिग स्कूटी को कब्जे में ले लिया है। बताया कि बुजुर्ग की तरफ से कोई भी शिकायती पत्र नही आया है। शिकायती पत्र के बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *