नैनीताल। उत्तराखंड सरकार ने राज्य में डेढ़ साल बाद सभी प्राइमरी स्कूलों को खोल दिया गया है। लंबे समय के बाद स्कूल पहुँचने पर बच्चों में उत्साह देखने को मिल रहा है। मंगलवार को नैनीताल में सभी प्राइमरी स्कूलों में सरकार द्वारा बनाई गई कोविड 19 के रोकथाम के नियमों का पालन करते हुए बच्चों को प्रवेश दिया गया। आपको बता दें कि 12 मार्च 2020 से अब तक कोरोना के चलते स्कूल बंद होने से बच्चों की पढ़ाई और कंफी असर पड़ा है। वही पहले दिन बच्चो की संख्या में भी कमी दिखाई दी। राज्य कन्या प्राथमिक विद्यालय की प्रभारी प्रधानाचार्य हेमू कांडपाल ने बताया कि स्कूल पहुंच रहे छात्र -छात्राओं को मास्क पहनकर ही विद्यालयों प्रवेश दिया जा रहा है वहीं कोरोना से बचने के लिये थर्मल स्क्रीनिंग, हैंड सैनेटाईजेशन और सोशल डिस्टैंसिंग का विशेष ख्याल रखा जा रहा है। साथ ही सीटिंग अरैंजमैंट की व्यवस्थाओं को चाकचैबंद किया गया है जबकि स्कूल खुलने से पहले स्कूल सैनेटाईज भी किया गया है वहीं छात्र भी कोरोना के लम्बे अंतराल के बाद स्कूल पहुंचने पर काफी उत्साहित हैं वहीं छात्रों और छात्रों के परिजनों की माने तो कोरोना रोकथाम को लेकर सरकार की गाईडलाईन का बखूबी से पालन करने का दावा जिस तरह से स्कूल प्रशासन ने किया है उसे लेकर वे अपने बच्चों को स्कूल भेजने से कई और छात्रों के परिजन भी बिलकुल नहीं कतरा रहे हैं वहीं कोरोना रोकथाम के उपाय के बीच छात्रों की भी कोरोना का डर कम ही महसूस हो रहा है।