नैनीताल: भारतीय सेना द्वारा आजादी के 75 वर्ष पूरे होने पर कुमाऊं के विभिन्न क्षेत्रों में 24 सितंबर से 31 अक्टूबर तक आजादी का अमृत महोत्सव मनाया जायेगा। जिसका शुभांरभ आगामी 24 सितंबर को नैनीताल के डीएसए मैदान में किया जाएगा। जिसमें चौखुटिया स्थित डोगरा बटालियन द्वारा विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा।

इस दौरान मंगलवार को सेना के अधिकारियों ने प्रेस वार्ता कर बताया की उनके इस महोत्सव का उद्देश्य स्वस्थ , स्वच्छ एवं समृद्ध भारत का संदेश लोगों तक पहुँचाना है। साथ ही इस मुहिम का उद्देश्य प्रगतिशील भारतवर्ष के गौरवमयी इतिहास , संस्कृति और उपलब्धियों से लोगों को रूबरू करवाना है ।
उन्होंने बताया की उनके इस महोत्सव का शुभारंभ 24 सितंबर को मुख्य अतिथि मेजर जनरल चरणजीत सिंह देवगन , युद्ध सेवा मेडल जनरल अफसर कमांडिंग, गरूड डिवीजन द्वारा नैनीताल से किया जाएगा। जिसका समापन 31 अक्टूबर को रानीखेत में होगा। जिसमें महोत्सव के समापन दिवस पर सेना के जवानों , भूतपूर्व सैनिको और आम नागरिकों द्वारा वृक्षारोपण अभियान के तहत 7500 पौधे लगाकर इस दिन को स्मरणीय बनाया जाएगा ।