नैनीताल। मोटरसाइकिल सवार ने एक बुजुर्ग महिला को टक्कर मार चोटिल कर दिया। जिसको उपचार के लिए बीडी पांडे अस्पताल पहुचाया गया।
जानकारी के मुताबिक मंगलवार को धानाचूली निवासी भागीरथी देवी 52 नैनीताल आई हुई थी। शाम के समय घर जाते समय तल्लीताल भवाली रोड के समीप पहुचीं तभी पीछे से तेज रफ्तार में रही मोटरसाइकिल संख्या यूके04एन6109 धोबीघाट निवासी राहुल ने महिला को टक्कर मार दी जिससे महिला चोटिल होकर सड़क पर गिर गई और जोर जोर से चिल्लाने लगी महिला के चिल्लाने की आवाज सुन पुलिस मौके पर पहुँच गई और तत्काल चोटिल महिला को हेड कॉन्स्टेबल शिवराज राणा ने उपचार के लिए बीडी पांडे अस्पताल पहुचाया।
अस्पताल में डॉक्टर ने बताया की महिला के पैर व हाथ में चोट आई है। महिला को उपचार दिया जा रहा है।

एसआई दीपक बिष्ट ने बताया कि युवक की मोटरसाइकिल को कब्जे में ले लिया है। चोटिल महिला की ओर से कोई शिकायती पत्र नही आया है। शिकायती पत्र मिलने के बाद ही कार्रवाई की जाएगी ।