नैनीताल। आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर भाजपा समेत अन्य विपक्षी पार्टियों ने कमर कस ली है। विधानसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर गुरुवार को प्रदेश प्रभारी पुष्कर काला मंडल प्रभारी प्रताप सिंह बिष्ट व देवेंद्र ढैला के नेतृत्व में पदाधिकारी, बूथ अध्यक्ष, शक्ति केंद्र संयोजक, जिला व प्रदेश पदाधिकारी व भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा नैनीताल क्लब में बैठक आयोजित की गई। बैठक में आगामी विधानसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर रणनीति बनाई गई।

बैठक में प्रदेश प्रभारी प्रताप सिंह बिष्ट ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि कार्यकर्ताओं को बूथ स्तर पर केंद्र व राज्य सरकार की उपलब्धियों व योजनाओं को जनता तक पहुचाना होगा।
इस दौरान अध्यक्ष आंनद बिष्ट,सागर,गोपाल रावत,अरविंद पडियार, कैलाश रौतेला,मोहन नेगी,भागवत रावत,प्रेमा अधिकारी,राहुल पुजारा,मनोज जोशी,अरुण कुमार,नीतू जोशी,विश्वकेतु आदि लोग मौजूद थे।