नैनीताल। कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए जिलेभर में स्वास्थ्य विभाग द्वारा अनेकों वैक्सिनेशन सेंटरों व मोबाइल वैनों के माध्यम वैक्सीन लगाई जा रही है। बावजूद इसके भी नैनीताल जिले में 59 हजार लोगों ने वैक्सीन की पहली खेप नहीं लगाई है।
सीएमओ डॉ. भागीरथी जोशी ने बताया कि शासन से स्वास्थ्य विभाग को आदेश जारी हो चुके हैं कि वैक्सीन की पहली खेप 30 सितंबर तक अवश्य लगा ले। उन्होंने अपील की है कि जिस व्यक्ति ने अभी तक वैक्सीन की पहली खेप नहीं लगाई है। वह अपने नजदीकी वैक्सिनेशन केंद्रों व मोबाइल वैन या फिर आशाओं व स्वास्थ्य कर्मियों से सम्पर्क कर वैक्सीन अवश्य लगा ले।