नैनीताल। आगामी विधानसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर आम आदमी पार्टी के उत्तराखंड से मुख्यमंत्री पद के लिए घोषित प्रत्याशी कर्नल अजय कोठियाल दो दिवसीय दौरे पर नैनीताल विधानसभा पहुँचे। नैनीताल पहुचने पर शुक्रवार को पार्टी के कार्यकर्ताओं ने उनका नैनीताल क्लब में फूल मालाओं से भव्य स्वागत किया।
वहीं शनिवार की सुबह कर्नल अजय कोठियाल मां नयना देवी मंदिर पहुँचे और पूजा अर्चना कर प्रदेश की खुशहाली और तरक्की की कामना की। जिसके बाद उन्होंने तल्लीताल में स्थित गांधी मूर्ति ,महावीर चक्र विजेता मेजर राजेश अधिकारी व भीमराव अंबेडकर की मूर्ति पर माल्यार्पण किया। जिसके बाद कर्नल अजय कोठियाल ने कैलाखान से मल्लीताल तक रोड शो किया इस दौरान कार्यकर्ताओ ने युवाओं के सम्मान में कर्नल साहब पायदान में नारे लगाए। जिसके बाद उन्होंने मल्लीताल रामलीला मैदान पर जनसभा को सम्बोधित किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि राज्य निर्माण के बाद से अब तक दो बड़े राजनीतिक दल सत्ता में रहें लेकिन वर्तमान में प्रदेश की स्थिति यह है की मूलभूत सुविधाओं की कमी के चलते प्रदेश की जनता पलायन करने को मजबूर है। वही कहा कि भाजपा व कांग्रेस को अपनी पार्टी के लीडरों पर भरोसा नही हैं क्योंकि पांच सालों में पार्टी के नेताओं ने जनहित में कोई कार्य नही किया और चुनाव आते ही जनता से अपनी नाकामियां छुपाने के लिए दल बदल रहें है।

वहीं उन्होंने अपने सम्बोधन में जनता से कहा कि 2022 में आम आदमी पार्टी की सरकार आते ही बेरोजगार युवाओं के लिए छह महीने में एक लाख भर्तियां निकाली जाएगी और एक परिवार से एक सदस्य को सरकारी नौकरी या अच्छे वेतन की गैरसरकारी नौकरी दिलाई जाएगी। साथ ही बेरोजगारो को 5 हजार रुपए बेरोजगारी भत्ता दिया जाएगा। वहीं उत्तराखंड वासियों को रोजगार में 80 प्रतिशत आरक्षण दिया जाएगा। साथ ही कहा कि पार्टी के कार्यकर्ताओं ने शनिवार से नैनीताल में रोजगार गारंटी यात्रा की शुरुआत कर दी है। साथ ही बताया कि आम आदमी पार्टी की अच्छाइयों को देखते हुए अब तक 70 हजार लोगों ने 300 यूनिट मुफ्त बिजली गारंटी कार्ड योजना में रजिस्ट्रेशन कराया है।
———————-
-कोड 1
आम आदमी पार्टी के मुख्यमंत्री का चेहरा कर्नल अजय कोठियाल के रोड शो के दौरान पार्टी के कार्यकर्ताओं ने पुलिस की मौजूदगी में भी यातयात व कोविड नियमों की जमकर धज्जिया उड़ाई। कार्यकर्ताओं ने रोड शो के दौरान न ही हेलमेट पहने और न ही मास्क जिसको पुलिस द्वारा अनदेखा किया गया।
——————-
कोड- 2
कर्नल अजय कोठियाल के रोड शो के दौरान माल रोड पर लगा लंबा जाम जिससे लोगों को फजीहत का सामना करना पड़ा। करीब एक घण्टे तक लंबा जाम लगा रहा।
———————-
कोड-3
कर्नल अजय कोठियाल के जनता सम्बोधन के दौरान प्रधामंत्री नरेंद्र मोदी की समर्थक स्थानीय युवती ने स्टेज पर जमकर हंगामा काट दिया। जिसमें संबोधन के दौरान विपक्षी दलों का जिक्र सुनते ही युवती ने स्टेज पर आकर जमकर हंगामा काट दिया। जिसके बाद युवती को पुलिसकर्मियों द्वारा बमुश्किल समझा बुझाकर स्टेज से बाहर ले जाया गया।
—————
– कोड 4
कर्नल अजय कोठियाल को अपना आशीर्वाद देने 85 वर्षीय बुजुर्ग का कोठियाल ने पैर छूकर उनका आशीर्वाद। बुजुर्ग का आशीर्वाद लेकर कोठियाल का चेहरा खिल उठा।